¡Sorpréndeme!

Agnipath Scheme Violence के लिए जिम्मेदार कौन, BJP का दावा, Protester को भड़का रही SP-RJD-Congress|

2022-06-17 421 Dailymotion

सरकार की इस अग्निपथ स्कीम के विरोध में उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कुल 11 राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. बात चाहे राजधानी दिल्ली की हो या पश्चिम बंगाल की, तेलंगाना की हो या हरियाणा की, हर जगह हिंसा हो रही है. पुलिस इन्हें उपद्रवी बता रही है. हिंसा पर काबू करने की कोशिश कर रही है. लेकिन हिंसा की आंच कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. तो आखिर कौन है इस हिंसा का जिम्मेदार और कैसे सरकार पाएगी इस हिंसा पर काबू, क्या सरकार की बात मानने को तैयार होंगे युवा या इसका भी हाल कृषि कानूनों जैसा होगा, देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.